इजराइल-हमास युद्ध: जानिए संयुक्त राष्ट्र में भारत ने किसको किया सपोर्ट?
Oct 28, 2023, 08:12 AM IST
Hamas-Israel Fight: संयुक्त राष्ट्र में भारत ने जॉर्डन के प्रस्ताव से किनारा कर लिया है और हमास द्वारा इजराइल पर किए गए आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा की है. हालांकि, भारत ने अपना रूख साफ करते हुए कहा कि युद्ध और हिंसा कभी भी किसी मामले का स्थाई समाधान नहीं हो सकता है. इसके साथ ही भारत ने गाजा में पैदा हुए हालात पर चिंता जताई है. भारत ने कहा है कि गाजा में मौजूद लोग खासकर औरतें और बच्चे इस युद्ध की कीमत अपनी जान पर चुका रहे हैं. गौरतलब है कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र में हुई वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया लेकिन द्वि-राष्ट्र समाधान की वकालत की. गौरतलब है कि जॉर्डन द्वारा पेश प्रस्ताव में स्पष्ट रूप से इजराइल पर हमास के आतंकवादी हमलों की निंदा नहीं की गई थी. इस वोटिंग में हिस्सा न लेने के बाद भी भारत ने खुलकर इजराइल का सपोर्ट किया है.