ये 20 साल पुराना तालिबान है, India किसी भी Terror Fallout के लिए तैयार: CDS Bipin Rawat
Aug 26, 2021, 14:45 PM IST
भले ही भारत अफगानिस्तान में नए तालिबान शासन की खुली आलोचना नहीं कर रहा है, लेकिन चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को कहा कि ये तालिबान 20 साल पहले जैसा ही है। उन्होंने यह भी आशंका व्यक्त की कि अफगानिस्तान से आतंकी गतिविधियां "भारत में भी आ सकती हैं", और भारत इसके लिए तैयार है।