जब CM साय से नंगे पांव मिलने पहुंचे जागेश्वर राम फिर विष्णुदेव ने प्यार से बुलाकर कहा- ऊहां कहां खड़े हस, ऐती आ
अपना पूरा जीवन बिरहोर जनजाति की सेवा में बिताने वाले जागेश्वर राम ने इस विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षा के लिए भी विशेष रूप से कार्य किया और इसमें उन्हें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का सहयोग मिला. श्री साय जब मुख्यमंत्री बने तब जागेश्वर उनसे मिलने नंगे पांव ही राज्य अतिथि गृह आए. मुख्यमंत्री ने उन्हें जब दूर से देखा तो आत्मीयता से आवाज लगाई और कहा ऊहां कहां खड़े हस, ऐती आ. बता दें कि जागेश्वर राम महकुल यादव जाति से आते हैं. जिन्होंने संकल्प लिया कि अपना पूरा जीवन बिरहोर जनजाति के बेहतरी में लगाऊंगा. इसके चलते वे तत्कालीन सांसद श्री विष्णु देव साय के संपर्क में आए और जब आश्रम में पहली पीढ़ी के बच्चे पढ़कर निकले और उनके जीवन में सुखद बदलाव आए. इस गौरवमयी उपलब्धि के लिए राज्य अलंकरण समारोह में उन्हें शहीद वीर नारायण सिंह पुरस्कार से सम्मानित किया गया.