दिल्ली के कालका जी मंदिर में B Praak गा रहे थे भजन, तभी अचानक गिर गया साइड स्टेज, हर तरफ मच गई अफरा तफरी
कल रात कालका जी मंदिर में जागरण के दौरान स्टेज गिरने से भगदड़ मच गई. आपको बता दें कि सिंगर B Praak वहां शो के लिए पहुँचे थे, रात 12:30 बजे के लगभग हादसा हुआ. भीड़ बहुत ज़्यादा थी और लोग मंच के नजदीक पहुंचना चाह रह थे इसके अलावा मंच के साइड में बना साइड मंच पे भी लोग चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, ऐसे में मंदिर प्रशासन और पुलिस के मना करने के बावजूद लोग काबू में नहीं आए और मंच का साइड वाला हिस्सा गिर गया. इसके बाद लोगों में अफरातफरी मच गई...