सिंधिया बनेंगे CM? जैन मुनि ने की ये भविष्यवाणी
Dec 08, 2023, 12:42 PM IST
मध्यप्रदेश में नई सरकार में मुख्यमंत्री कौन होगा ये सवाल सूबे के हर एक शख्स की ज़ुबान पर है, हर कोई प्रदेश के मुखिया का नाम जानना चाह रहा है कई नाम चर्चाओं में है तो नेताओ की नींद भी उड़ी हुई है. इस बीच एक और बड़ी खबर है जब कि एक जैन मुनि की भविष्यवाणी सही हुई तो सूबे के सियासतदारों के अरमा आंसुओं में बस सकते हैं और चुनावी नतीजो की तरह सारे समीकरण भी फेल हो सकते हैं. जैन संत की भविष्यवाणी के मुताबिक, कांग्रेस से भाजपा में आकर मार्च 2020 में भाजपा को सत्ता में काबिज कराने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं. जैन संत की इस भविष्यवाणी का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सिंधिया की मौजूदगी में जैन संत उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं. औरकह रहे हैं कि सिंधिया अगले मुख्यमंत्री होंगे , संत उनसे प्रदेश में विकास करने की बात भी कह रहे हैं औऱ बता रहे हैं की एमपी दूसरे राज्यो से बहुत पीछे है। सन्त के इस बयान पर समारोह में मौजूद लोग खुशी भी जाहिर कर रहे हैं और संत के जयकारे भी लगा रहे हैं. जमकर वायरल हो रहे इस वीडियो के बारे में जब जांच पड़ताल की गई तो ये वीडियो साल भर पुराना है और वीडियो सिंधिया के शहर ग्वालियर का है. यहां प्रख्यात जैन सन्त विहर्ष सागर जी महाराज का कार्यक्रम था और सिंधिया उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. सिंधिया ने आशीर्वाद लिया और उनके प्रवचन में शामिल हुए इसी दौरान सन्त ने ये भविष्यवाणी की. उस वक्त भले ही ये भविष्यवाणी का वीडियो ज्यादा न चला हो लेकिन अब जब सूबे में सीएम को लेकर चिकल्लस बड़ी है तो अचानक ये भविष्यवाणी लोगो की सोशल मीडिया वाल पर है.