जयपुर: चोरी के लिए दुकान से बैंक तक खोद डाली सुरंग
Jaipur News: विद्याधर नगर इलाके का एक वीडियो सामने आया है जिसमें बादमाशों ने SBI Bank को लुटने के प्रयास में दुकान से लेकर बैंक के पीछे स्थित दीवार पर तकरीबन 100 मीटर सुरंग खोदी डाली. हालांकि, अपराधी वारदात को अंजाम देते इससे पहले ही इसका खुलासा हो गया. देखें वीडियो...