Jammu And Kashmir: त्राल में पुलिस ने 10-12 किलो IED बरामद की
Aug 22, 2022, 11:11 AM IST
जम्मू - कश्मीर में एक बार फिर बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया. त्राल इलाके से 10-12 किलो IED बरामद किया गया है. इसके अलावा श्रीनगर में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला भी किया है.