महिलाओं को सशक्त बना रही जम्मू-कश्मीर सरकार, नए योजनाओं से बदलाव लाने की कोशिश
Wed, 16 Nov 2022-11:42 pm,
जम्मू-कश्मीर की महिलाओं को सशक्त बनाना चाहती है सरकार. जम्मू-कश्मीर में हजारों योजनाएं लागू की जा रही हैं जो महिला केंद्रित हैं और ऐसी योजनाओं ने कश्मीर की महिलाओं के जीवन को नया आकार दिया है. ऐसी ही एक कहानी है ताहिरा बशीर की जो घर पर मशरूम की खेती करके अपने परिवार के लिए एक स्थिर इनकम सुनिश्चित की है. वह महीने में करीब 20,000 रुपये कमा लेती हैं.