Janta Darbar: हिजाब पर छूट, वर्ना हम चले मदरसे?
Sep 15, 2022, 11:11 AM IST
दिसंबर में कर्नाटक में अचानक से शुरू हुआ हिजाब विवाद देखते ही देखते बवंडर बनकर देश भर में फैल गया. हिजाब पर कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले के बाद 17 हजार छात्राओं ने स्कूल छोड़ दिया. याचिका कर्ताओं की पैरवी कर रहे हुजैफा अहमदी ने कहा कि हिजाब बैन से लडकियां वापस मदरसा चली जाएंगी.