Janta Darbar : PFI पर छापेमारी, `फाइनल एक्शन` की तैयारी !
Sep 23, 2022, 11:02 AM IST
NIA-ED के जॉइंट एक्शन से 15 राज्यों में PFI के 106 सदस्य गिरफ्तार हो चुके हैं. एक तरफ संदिग्ध गतिविधियों की वजह से मध्य प्रदेश में संगठन पर बैन की तैयारी चल रही है वहीं दूसरी तरफ छापे और गिरफ्तारी के विरोध में PFI ने केरल मेंआज एक दिन के हड़ताल का ऐलान किया है.