Janta Darbar : बापू के भजन से महबूबा मुफ्ती को बैर क्यों?
Sep 20, 2022, 11:53 AM IST
रघुपति राघव राजा राम, ये भजन महात्मा गांधी का प्रिय भजन था. इस भजन को लेकर अब कश्मीर में सियासी संग्राम शुरू हो गया है. कुलगाम में एक स्कूल में कुछ बच्चों ने रघुपति राघव राजा राम भजन क्या गाया कि महबूबा मुफ्ती को इसमें सरकार का छिपा एजेंडा नज़र आने लगा. Janta Darbar में देखिए बहस इसी मुद्दे पर.