डियर जिंदगी : रो लो, मन हल्का हो जाएगा!
Oct 30, 2018, 15:45 PM IST
हमारे यहां तो रोना सहज अभिव्यक्ति रही है. रोने से मन हल्का होता है. ऐसा हम बचपन से सुनते आए हैं, लेकिन कुछ अधिक शहरी होते ही, हमारे मिजाज में कठोरता ऐसी घुली कि हंसना तो टीवी, मोबाइल के सहारे बढ़ गया, लेकिन रोकर मन के मैल को साफ करने का चलन छूट गया है.