Jharkhand: शिक्षक के गुस्से के शिकार हुए बच्चे, ले जाना पड़ा अस्पताल
Sep 29, 2022, 11:02 AM IST
झारखंड के गुमला में स्कूल के 13 छात्रों की बुरी तरह से पिटाई का मामला सामने आया है. जहां छठी कक्षा के 13 छात्र अपने शिक्षक के गुस्से के शिकार हो गए. शिक्षक ने मामूली सी बात पर इन छात्रों को इतना पीटा, की छात्रों को अस्पताल ले जाना पड़ा.