Jharkhand: अवैध खनन माफिया के खिलाफ ED ने जब्त किया जाहज
Jul 28, 2022, 10:37 AM IST
झारखंड में आज 'भ्रष्टाचार का जाहज' पकड़ा गया है. यहां ED ने अवैध खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जाहज को जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि पानी के इस जाहज की मदद से खनन माफिया पत्थरों को बाहर ले जा रहे थे.