`तेजस्वी अब बेरोजगार हो गए हैं, राहुल के साथ नहीं जाएंगे तो...`, जीतन राम मांझी ने कसा तंज
गया, बिहार: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(HAM) नेता जीतन राम मांझी ने कहा,' विपक्ष ने तो INDI गठबंधन के नाम पर एक बेरोजी गठबंधन बनाने का काम किया था. जिस दिन पटना में बैठक हुई थी उस दिन नीतीश कुमार भी बहुत सदारत कर रहे थे. INDI गठबंधन की चिंता थी कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा?... नीतीश कुमार खुद NDA में चले आए. साथ ही ममता बनर्जी का भी ऐसा ही हाल है. तेजस्वी यादव बेरोजगार हो गए हैं, वे राहुल गांधी के साथ नहीं जाएंगे तो कहां जाएंगे?' देखिए वीडियो...