I.N.D.I.A. गठबंधन में प्रधानमंत्री पद को लेकर क्या बात हुई? JMM सांसद महुआ माजी से सुनिए
India Alliance Meeting: राजधानी दिल्ली में आज I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक हुई. मीटिंग खत्म होने के बाद JMM सांसद महुआ माजी ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि मुख्य चर्चा सीट बंटवारे को लेकर थी. महुआ माजी ने बताया कि गठबंधन के कुछ नेता 1 जनवरी से पहले सीट बंटवारा चाहते हैं. इसके बाद विपक्ष के प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर भी चर्चा हुई. हालांकि, इस विषय पर कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका. महुआ माजी ने बताया कि गठबंधन का ध्यान चुनाव जीतने पर होगा. इसके के बाद पीएम पद के लिए उम्मीदवार तय किया जाएगा.