JNUSU Election 2024: जेएनयू में लगे `हवा में उड़ गए जय श्री राम` के नारे
जानकारी के मुताबिक, छात्र राजद (CRJD )ने हवा में उड़ गए जय श्री राम के नारे लगाए गए हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दौरान हाथ में पार्टी चिह्न लालटेन लिए नजर आ रहा है और डफली पर भी छात्र इकाई का नाम लिखा नजर आ रहा है. CRJD अध्यक्ष अफरोज आलम हैं. बता दें कि जेएनयू में चार साल बाद छात्रसंघ चुनाव होने वाले हैं. जिसकी वोटिंग आज 22 मार्च को होने वाली है और होगी परिणाम 24 मार्च को जारी होंगे. देखिए वीडियो.