UP में मीट कारोबारियों पर IT और ED की संयुक्त कार्यवाई
Dec 24, 2022, 23:32 PM IST
उत्तर प्रदेश में आयकर विभाग ने छापेमारी की है. Income Tax Department ने यह छापेमारी यूपी के मीट कारोबारियों पर की है. UP की चार कंपनियों पर चार दिन तक आयकर विभाग ने रेड की है. जिसमें 1200 करोड़ के कालेधन का पता चला है.