Joshimath Crisis: जोशीमठ में गिराए जाएंगे ज्यादा दरारों वाले घर, होटल
Jan 10, 2023, 10:14 AM IST
जोशीमठ पर एक बड़ी खबर सामने आई है. जोशीमठ में जो घर, होटल डेंजर जोन में हैं यानी जिन घरों में दरारें आई हुई है वो गिराए जाएंगे. प्रशासन द्वारा डेंजर जोन वाले घरों को खाली करा लिया गया है.