Joshimath Sinking: मुआवज़े को लेकर स्थानीय लोगों का प्रदर्शन, बोले, `पहले मुआवज़ा फिर छोड़ेंगे घर`
Jan 11, 2023, 14:13 PM IST
जोशीमठ में घरों में दरारें आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। उत्तराखंड की सीएम धामी सरकार से स्थानीय लोग मुआवज़े की मांग कर रहे हैं। और प्रदर्शन पर बैठे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि, 'पहले मुआवज़ा लेंगे फिर छोड़ेंगे घर'