Joshimath Crisis: क्या खत्म हो जाएगा जोशीमठ? विशेषज्ञों की टीम भू-धंसाव की वजह पता लगाने पहुंची
Jan 14, 2023, 11:22 AM IST
जोशीमठ पर इस वक्त की बड़ी खबर है कि 8 विशेषज्ञ संस्थानों की टीम मौके पर पहुंच गई है और यह पता लगाएगी कि दरारों की वजह क्या है. इसी के साथ ISRO ने जोशीमठ (Joshimath) को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. अलर्ट के मुताबिक, 12 दिनों में जोशीमठ 5.4 सेंटीमीटर धंस गया है.