JP Nadda Exclusive Interview: `हिमाचल मेरी कर्मभूमी` Assembly Election से पहले Nadda की हुंकार
Nov 03, 2022, 00:27 AM IST
JP Nadda ने Zee News से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि हिमाचल मेरी कर्मभूमि है और यहां चुनाव होने वाले है और मुझे माहोल बहुत अच्छा दिख रहा है. आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी को और प्रधानमंत्री मोदी को आशीर्वाद देने के लिए हिमाचल की जनता आतुर है.