बीजेपी स्थापना दिवस के मौके पर जे पी नड्डा ने दीवार पर पेंट किया `कमल`, देखिए वीडियो
J P Nadda Video: दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए 'वॉल पेंटिंग' कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के प्रतीक 'कमल' को रंगा. जे पी नड्डा ने काले रंग से पार्टी के चुनाव चिन्ह को रंगा. आपको बता दें कि 15 जनवरी को बीजेपी 44 वां स्थापना दिवस मना रही है.