ममता बनर्जी के राज में पश्चिम बंगाल में `जंगलराज` कायम... अनुराग ठाकुर ने दीदी पर लगाए आरोप
संदेशखाली घटना पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ''पश्चिम बंगाल का 'जंगलराज' सबने देखा है. संदेशखाली का 'संदेश' सभी तक पहुंच गया है कि ममता बनर्जी के राज में 'जंगलराज' है और महिलाओं पर कैसे अत्याचार हो रहे हैं. " बता दें संदेशखाली घटना पर बवाल दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है. हाल ही में संदेशखाली का खलनायक शाहजहां शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें संदेशखाली में बीते 15 वर्षों से शाहजहां शेख और उसके समर्थकों पर अत्याचार करने के आरोप हैं. इतने वक्त के बाद महिलाओं ने हिम्मत करके TMC के इस ताकतवर नेता के खिलाफ आवाज बुलंद की जिसका नतीजा है कि वो आज पुलिस के गिरफ्त में है.