Kaali Poster Controversy: मां काली के अपमान की सजा कब?
Jul 06, 2022, 12:33 PM IST
फिल्म काली के पोस्टर का मामला, टोरंटो यूनिवर्सिटी ने भावनाएं आहत होने पर खेद जताया. पोस्टर पर आगा खान म्यूजियम ने भी खेद जताया है. वहीं, पोस्टर को लेकर दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने FIR दर्ज की है.