`Kaali` poster row: `भारत पर मां काली का आशीर्वाद` - बोले PM मोदी
Jul 10, 2022, 13:45 PM IST
मां काली के पोस्टर विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में मां काली पर बयान दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत पर मां काली का आशीर्वाद है. बता दें, फिल्म मेकर Leena Manimekalai ने मां काली का विवादित पोस्टर रिलीज किया था.