कबड्डी मैच का मैदान बना कुश्ती का अखाड़ा, एक-दूसरे पर चलने लगी दनादन कुर्सियां
Nandyal, Andhra Pradesh: 'अदुदम आंध्रा' टूर्नामेंट के एक मैच के दौरान कबड्डी खिलाड़ियों के दो समूहों के बीच झड़प हो गई. नंदीकोटकुर एमपीडीओ शोभारानी ने बताया कि,'अदुदाम आंध्र' कार्यक्रम के दौरान, चेतन कोटा और नागातौर के बीच एक कबड्डी मैच हुआ. जिसके परिणामस्वरूप नागातौर की पांच अंकों से हार हुई. हालांकि, मैच के बाद तनाव बढ़ गया, जिससे दोनों के बीच खिलाड़ियों के बीच काफी तनाव बढ़ गया.