Kangana Ranaut और Shiv Sena की लड़ाई में `Babur` की एंट्री
Sep 09, 2020, 17:15 PM IST
Shiv Sena नेताओं से मिली धमकी के बावजूद अभिनेत्री Kangana Ranaut Y प्लस सुरक्षा में आज दोहपर 2 बजे मुंबई पहुंचने वाली हैं. वो मोहाली एयरपोर्ट पर पहुंच चुकी हैं. Kangana Ranaut ने BMC की तुलना Babur से की. Kangana ने कहा कि Babur तोड़ेगा लेकिन Ram Mandir फिर से बनेगा.