Kanjhawala Case: Nidhi के घर पहुंचने वाले CCTV फुटेज के Timing पर उठा सवाल, दोस्त ने बताया अलग समय
Jan 05, 2023, 07:42 AM IST
दिल्ली के कंझावला मामले में एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस वीडियो में अंजलि की दोस्त निधि अपने घर पहुंचते दिखाई दे रही है। लेकिन इस फुटेज के टाइमिंग पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि निधि के दोस्त ने निधि के घर पहुंचने केअलग वक्त का दावा किया था।