Kanjhawala Case: Anjali Accident मामले में छठा आरोपी गिरफ्तार, Ashutosh बताएगा पूरा सच?
Jan 06, 2023, 12:00 PM IST
दिल्ली के कंझावला मामले में छठे आरोपी आशुतोष की गिरफ्तारी हो गई है। अंजलि के एक्सीडेंट वाली रात आशुतोष की ही गाड़ी चला रहे थे पांचों आरोपी। अब इस मामले में कुल 7 आरोपी बताए जा रहे हैं जिनमें से 6 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। क्या आशुतोष के बयान से मामले में नया ट्विस्ट आएगा।