News@11: Kanjhawala Case में आरोपियों ने किया बड़ा कबूलनामा, आज Court में सभी 6 आरोपियों की पेशी
Jan 09, 2023, 15:26 PM IST
ल्ली के कंझावला मामले में आज सभी 6 आरोपियों की कोर्ट में पेशी होगी। बता दें कि अंजलि एक्सीडेंट मामले में आरोपियों ने बड़ा कबूलनामा किया है। आरोपियों का कहना है कि उन्हें पता था कि अंजलि कार के नीचे आ गई है। डर की वजह से आरोपी गाड़ी लेकर भाग गए।