Kanjhawala Girl Accident Case: Delhi के Anjali हत्याकांड मामले में FSL टीम ने की पड़ताल
Jan 12, 2023, 15:32 PM IST
दिल्ली के कंझावला हत्याकांड मामले में FSL की टीम ने पड़ताल की है। बता दें की न्यू ईयर की रात को अंजलि हत्याकांड मामले में FSL की टीम एक बार फिर जांच करने पहुंची है। FSL टीम हत्या वाली बलेनो कार की बारीकी से जांच कर रही है।