Kanjhawala Girl Accident Case : थाने में गाड़ी की जांच करती दिखी FSL टीम
Jan 12, 2023, 17:17 PM IST
Ad
दिल्ली के कंझावला हत्याकांड मामले में FSL की टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बता दें की न्यू ईयर की रात को अंजलि हत्याकांड मामले में FSL की टीम एक बार फिर जांच करने पहुंची है. FSL टीम हत्या वाली बलेनो कार की बारीकी से जांच कर रही है.