Kanjhawala Case: Special CP Sagar Preet ने की प्रेस कांफ्रेंस, `हादसे के बाद दूसरी लड़की चली गई`
Jan 03, 2023, 14:21 PM IST
दिल्ली के कंझावला मामले में दिल्ली पुलिस केस्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने दो मिनट की प्रेस कांफ्रेंस की। इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने दूसरी लड़की के बारे में बताया जो पीड़िता के साथ स्कूटी पर सवार थी। जानें क्या कुछ कहा।