Keshav Puram Murder Case: दिल्ली में फिर `कंझावला कांड`! 350 मीटर तक कार ने शख्स को घसीटा
Jan 28, 2023, 09:47 AM IST
Keshav Puram Case: दिल्ली (Delhi) के केशवपुरम (Keshav Puram) इलाके में 26 जनवरी की रात एक सड़क हादसे में नशे में कार चला रहे ड्राइवर ने स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी. एक कार की छत से टकराकर सड़क पर गिर गया, जबकि दूसरा बोनट के ऊपर फंस गया. स्कूटी भी कार में फंस गई.