हाथ का साथ छूटा, अब भगवा सफर पर निकले गोविंदा
चुनाव हो और उसमें बॉलीवड का तड़का ना लगे, ऐसा हो ही नहीं सकता. अब 14 साल बाद गोविंदा यानी 'चीची' एक बार फिर से राजनीतिक पारी शुरू करने जा रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने शिवसेना शिंदे गुट का दामन थाम लिया. माना जा रहा कि वे मुंबई की ही किसी सीट से वह चुनाव लड़ेंगे.