Karnataka Hijab Ban: हिजाब बैन पर SC के फैसले से पहले अनिल विज ने किया ट्वीट
Oct 13, 2022, 11:28 AM IST
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने हिजाब विवाद को लेकर एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'जिन पुरुषों का महिलाओं को देखकर मन मचलता था उन्होंने ही महिलाओं को हिजाब डालने के लिए मजबूर किया. आवश्यकता तो अपने मन को मजबूत करने की थी, लेकिन सजा महिलाओं को दी गई उनको सिर से लेकर पांव तक ढंक दिया. यह सरासर नाइंसाफी है. पुरुष अपना मन मजबूत करें और महिलाओं को हिजाब से मुक्ति दें.