Kasam Samvidhaan Ki: `खून की नदियां` बहाने वाले कहां गए ?
Oct 05, 2022, 01:33 AM IST
कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद 3 साल में गृह मंत्री अमित शाह के दूसरे दौरे से चुनावी सुगबुगाहट तेज़ हुई. अमित शाह ने राज्य के लिये कई सौग़ातों का ऐलान किया. साथ ही कश्मीर के माहौल पर हल्ला मचाने वाले विपक्ष को जवाब दिया. उन्होंने कश्मीर में परिवारवाद और विरासत की राजनीति पर निशाना साधा है. अमित शाह ने कहा, हां माहौल ठीक नहीं है, लेकिन किसके लिए?