Kasam Samvidhan Ki: साड़ी, दाढ़ी, पगड़ी... कितनी दलील?
Sep 21, 2022, 01:22 AM IST
हिजाब के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का आठवां दिन रहा. सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि हिजाब इस्लाम में अनिवार्य नहीं है. आगे उन्होंने यह कहा कि हिजाब को मुद्दा बनाने के पीछे बकायदा PFI की साजिश है. लेकिन हिजाब के हिमायती है हिजाब को संस्कार बता रहे हैं और आज उसकी तुलना साड़ी से की गई है. यह कहा गया कि जैसे साड़ी जरूरी है वैसे ही हिजाब भी जरूरी है.