Kasam Samvidhaan Ki: पाकिस्तान की `औकात` का `पोस्टमार्टम`
Dec 03, 2022, 12:01 PM IST
पाकिस्तान में फौज का कहना है कि 1971 जंग में सरकार की नाकामी थी. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो कह रहे हैं कि ये फौज की नाकामी थी. अब सवाल ये उठ रहा है कि पाकिस्तान में 1971 के जंग को लेकर सरकार और फौज में दरार क्यों आई? आज कसम संविधान में देखिए, पाकिस्तान की 'औकात' का 'पोस्टमार्टम'!