Kasam Samvidhaan Ki : `मोदी दुनिया की `मजबूरी` हैं क्या?
Nov 15, 2022, 23:59 PM IST
पीएम मोदी जब 2 महीने पहले SCO Summit के लिए समरकंद गए थे. तब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से उनकी आंखें भी नहीं टकराईं थी. तब देश में विपक्ष ने सवाल उठाए थे. आज इंडोनेशिया के बाली में G-20 समिट के दौरान पीएम मोदी और शी जिनपिंग मिले. दोनों ने हाथ मिलाते हुए मुस्कराकर बातचीत की. Kasam Samvidhaan Ki देखिए बहस आज इसी मुद्दे पर.