Kasam Samvidhaan Ki: वक्फ...वक्फ की बात है!
Sep 22, 2022, 02:13 AM IST
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश की वक्फ़ संपत्तियों के सर्वे का फ़ैसला किया है। यूपी सरकार को उसके दोनों वक्फ़ बोर्डों में भारी भ्रष्ट्चार का अंदेशा है और ये करप्शन कागज़ों से ज्यादा ज़मीन पर है. बस इसी की जांच इस सर्वे में होनी है. इस जांच को ओवैसी ने मिनी NRC बताया है.