Kasam Samvidhan Ki : PFI पर दांव, क्योंकि चुनाव?
Sep 29, 2022, 01:29 AM IST
PFI की देश विरोधी गतिविधियों पर सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक कर दी है और 5 साल का बैन लगा दिया है. सरकार ने कहा है PFI से जुड़े संगठनों की गतिविधियां देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है. PFI अपने देश विरोधी गतिविधियों को लेकर बार-बार सरकारी एजेंसियों के निशाने पर रहा लेकिन हर बार वह संविधान का हवाला देकर इस से बचता भी रहा.