Kasam Samvidhan Ki: साधु-संतों के मामले में षड्यंत्र रचा जाता जिससे सनातन बदनाम हो -कंप्यूटर बाबा
Jan 27, 2023, 23:29 PM IST
विवादों में घिरे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हिमालय की चोटी पर पहुंचे दिखाई दे रहे हैं. सवाल यह उठ रहा है कि सनातन के एक पक्ष से धीरेंद्र शास्त्री का विरोध क्यों हो रहा है? Kasam Samvidhan Ki में देखिए बहस इसी मुद्दे पर!