Kasam Samvidhan Ki: `सनातन आस्था` पर वार, कांग्रेस का `हथियार` ?
Feb 07, 2023, 23:56 PM IST
अडानी मुद्दे पर भाषण देने के बाद राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा था. जिसके बाद सियासी घमासान छिड़ गया है. राहुल गांधी ने बीते सोमवार को योगी आदित्यनाथ को ठग कह दिया था. जिसके बाद आज त्रिपुरा से सीएम योगी ने कांग्रेस पर जवाबी पलटवार किया है. Kasam Samvidhan Ki में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.