Kasam Samvidhan Ki: `माफियाराज` पर योगी अटैक, 25 गैंगस्टर पर बाबा का बुलडोजर!
Mar 01, 2023, 23:57 PM IST
योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश के बजट पर सदन में बोल रहे थे. उनके पूरे संबोधन के दौरान विपक्ष उनके निशाने पर रहा, योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या से विपक्ष पर अपने शब्दबाणों की शुरुआत की और फिर उसके सहारे समाजवाद पर भर भरकर प्रहार किये. योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया है यूपी में रामराज्य चलेगा, समाजवाद नहीं चलेगा.