Kasam Samvidhan Ki:बागेश्वर धाम दरबार Vs अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति
Jan 21, 2023, 00:01 AM IST
धीरेंद्र शास्त्री ने अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति के दावे को स्वीकार कर लिया है और कहा है कि अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति को अगर कोई भी परीक्षण करना है तो वो रायपुर दरबार में आकर परीक्षण कर सकते हैं. अब अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति का कहना है कि अगर बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री को अपना दावा सिद्ध करना है तो इसके लिए उन्हें नागपुर में दरबार लगाकर ही अपने दावों को सिद्ध करना पड़ेगा.