Kasam Samvidhan Ki: विरासत की लड़ाई, कोर्ट से दुहाई!
Feb 22, 2023, 00:42 AM IST
कल तक जिस परिवार के नाम से महाराष्ट्र की पहचान थी, आज उसी राज्य में उनके हाथ से सरकार चली गई और वो देखते रह गए. हालत ये है कि अब उद्धव ठाकरे को अपने परिवार और शिवसेना की एक एक विरासत को पाने और बचाने के लिए कोर्ट का सहारा लेना पड़ रहा है. आज संसद में शिवसेना का आधिकारिक दफ्तर भी शिंदे गुट वाली शिवसेना को सौंप दिया गया है.