Kasam Samvidhan Ki : PFI पर महाराष्ट्र ATS की जांच में बड़ा खुलासा
Sep 27, 2022, 01:52 AM IST
केरल में 23 सितंबर को हुई PFI की हड़ताल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें SDPI का एक नेता शिजू बकर धमकी देते दिखाई दे रहा है. इसी बीच महाराष्ट्र ATS ने खुलासा किया है कि PFI इस दशहरे पर RSS के नेताओं को टारगेट करने की बड़ी साज्श रच रहा था. इस खुलासे के मुताबिक PFI के सदस्य RSS की जानकारी इकट्ठा कर रहे थे.