Kasam Samvidhan Ki : ज्ञानवापी पर `ज्ञान` बढ़ाने वाली डिबेट
Oct 25, 2022, 00:34 AM IST
राजनीति खुद मुद्दे बनाती है, फिर खुद उसे सुलझाती है. फिर खुद अपनी पीठ थपथपाती है. 12 महीने सदाबहार रहती है. जैसे इस वक्त ज्ञानवापी, कृष्णजन्मभूमि, जनसंख्या कानून, हिजाब-नक़ाब, मदरसा, नमाज़ लाउडस्पीकर को लेकर है. तो आज की बहस इन्हीं मुद्दों पर.